Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

मथुरा से लखनऊ के लिए सपा ने निकाली साइकिल रैली

By News Desk Oct 6, 2024
Spread the love

प्रदेश में जन-जन को जागरूक करेगी साइकिल रैली: जिलाध्यक्ष

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। मथुरा में शनिवार के दिन समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, इस मौके पर मथुरा से लखनऊ जा रही समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली का संयुक्त कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मथुरा रिफाइनरी के समीप स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने की। बैठक से पूर्व अजीत यादव के नेतृत्व में मथुरा से लखनऊ जा रही साइकिल रैली को रवाना किया गया। जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा कि साइकिल रैली मथुरा से रवाना किया गया है, साइकिल रैली के माध्यम से नेताजी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य प्रदेश के युवा करेंगे।

समाजवादी पार्टी मथुरा के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी की 2027 में सरकार बनाने के उद्देश्य से यह साइकिल रैली चलाई जा रही है, इस रैली का समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी द्वारा पूरे जोश और उल्लास के साथ माल्यार्पण व दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही कहा कि साइकिल रैली के माध्यम से नेताजी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। साइकिल रैली के मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि साइकिल रैली में सम्मिलित पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत करने के लिए जोश भरकर तैयार किया गया है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव द्वारा आगामी विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का परचम लहराते हुए मथुरा जनपद से अबकी बार विधायक जिताकर भेजने का आह्वान भी किया है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, जिला उपाध्यक्ष गगन रावत, जिला उपाध्यक्ष गौरव गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी, वरिष्ठ नेता मुरारी लाल कटारा, जिला सचिव मोहित, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिकरवार, विधानसभा अध्यक्ष गोवर्धन पौहप सिंह, विधानसभा अध्यक्ष मथुरा राजेंद्र लोधी, जिला सचिव दाऊ दयाल एडवोकेट, रमेश सैनी, सुभाष सैनी, कोमल भट्ट, धर्मेंद्र चौधरी, शिवकुमार चौधरी, सुभाष चौधरी, उदय सिंह राणा, मिलन, गोपाल, राहुल, दर्शन यादव, महेंद्र, चेतन, मनोज ,जीतू , अजीत यादव, पूर्व महानगर महासचिव रवि यादव सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्तागण मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text