अतुल्य भारत चेतना
कहकशा खानम
छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, जिसके अन्तर्गत छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम ने स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया। जिसमे अपनी कुशल कार्य प्रणाली से तीसरी बार स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बने सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक वरिष्ठ समाज सेवी दीपक राज जैन ने जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अनेकों सभाएं सहित कार्यक्रम आयोजित किए। जिसके लिए आज विशेष समारोह में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, महापौर विक्रम आहके, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय, एडीएम सुधीर जैन, नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे ने सम्मानित किया इस अवसर पर समस्त स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छता दूत, सहित गणमान्य नागरिक सहित समाज सेवी, स्वच्छता टीम नगर निगम उपस्थित थी, सभी ने दीपक राज जैन को उनके सेवा कार्य के लिए बधाई देकर शुभकामनाएं दी।