Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

01 जनवरी 2023 को रतलाम के सोने चांदी व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना में सरदारपुर पुलिस को मिली बडी सफलता

By News Desk Oct 4, 2024
Spread the love

फरार आरोपी राजु पिता सेवन खराडी भील निवासी ग्राम आमलिया माल थाना कानवानी जिला झाबुआ से 02 किलो चांदी व 01 लाख रूपये नगदी बरामद

आरोपी 20 हजार का ईनामी एवं लूट की 02 अन्य घटनाओ में था फरार

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

धार। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, जिला धार एवं आशुतोष पटेल, एसडीओपी सरदारपुर के मार्ग दर्शन में लूट/चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिये लगातार सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सरदारपुर पुलिस को लूट के तीन प्रकरणों में फरार आरोपी को पकड़ने एवं माल मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
घटना क्रंमाक- 01
घटना दिनांक व समय फरियादी रतलाम का सोने चांदी का व्यापारी अपने लडके अभिषेक आयु 30 साल के साथ राजगढ बाजार में सोने चांदी का व्यापार कर सोने के आभुषण व नगदी रूपये लेकर अपने कार रखकर से रतलाम जा रहे थे तभी बदनावर सरदारपुर रोड बोदली टोल प्लाजा के आगे रामसागर जौलाना के पास सामने से तुफान गाडी का चालक अपनी तुफान गाडी को चलाकर लाया व व्यापारी की कार को सामने से टक्कर मार दी जिसे फरियादी की कार पलटी खा गई। थोडी देर में वहां पर दो मोटर सायकलों से 3-4 अज्ञात बदमाश आये ओर फरीयादी व उसके लडके अभिषेक की आंखों में मिर्ची का पाउण्डर डाल दिया व थाप्पड मुक्के ,पत्थर एवं हेलमेट से मारपीट कर फरियादी को सिर एवं बायें हाथ व अभिषेक को सिर एवं बायं हाथ की अंगुली में चोटें आयी कार में रखे तीन अलग अलग झोलों से सोने के आभुषण एवं नगदी रूपये नगदी लूट कर फायर कर भागने लगे तो एक बदमाश कुए में गिर गया। जिस पर थाना सरदारपुर अपराध क्रंमाक 04/2023 धारा 394,397 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट मे कायम कर विवेचना में लिया गया था। मामले में आरोपी राजु पिता सेवन खराडी जाति भील उम्र 31 साल निवासी आमलिया माल, थाना काकनवानी जिला झाबुआ को दिनांक 28.09.2024 को गिरफतार कर आरोपी राजु के कब्जे से 02 किलो चांदी व 01 लाख रूपये(कुल मशरूका लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए) जप्त किये गये है।घटना क्रंमाक- 02
घटना दिनांक को आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर फुलगावडी से एक किलोमीटर दुरी पर हाईवे से इन्दौर अहमदाबाद रोड से करीबन 1 किलोमीटर अन्दर जंगल मे पंचमुखी हनुमान मन्दिर पर दर्शन कर अपनी दुकान पर अपनी मो.सा. से आ रहा था। व्यापारी से नगदी रूपए लूट पर अज्ञात बदमाश भाग गये थे, जिसमें थाना सरदारपुर पर अपराध क्रंमाक 542/2022 धारा 382,394 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।उक्त मामले में आरोपी राजु पिता सेवन खराडी जाति भील उम्र 31 साल निवासी आमलिया माल, थाना काकनवानी जिला झाबुआ ,उक्त घटना दिनांक से फरार एवं 5 हजार का उद्घोषित ईनामी है जिसे प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।घटना क्रंमाक- 03 घटना दिनाक को अज्ञात बदमाशो ने मजरूह कमल पिता रामेश्वर मुकाती जाति पाटीदार निवासी मांगोद बंगला थाना अमझैरा को रोका व पत्थर से मारपीट कर मजरूह की मो.सा व नगदी 5000/- हजार रूपये कुल मश्रुका किमती 20000/- हजार का मश्रुका लूटकर ले गये फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 06/2024 धारा 394 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त मामले में आरोपी राजु पिता सेवन खराडी जाति भील उम्र 31 साल निवासी आमलिया माल, थाना काकनवानी जिला झाबुआ ,घटना दिनांक से फरार एवं 5 हजार रुपए का उद्घोषित ईनामी है जिसे प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।तरीका वारदात,आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर रोड पर लोगो को रोककर मारपीट कर लूट करने का शातिर एवं आदतन आरोपी है।गिरफ्तार आरोपी:-,,,1 राजु पिता सेवन खराडी जाति भील उम्र 31 साल निवासी आमलिया माल, थाना काकनवानी जिला झाबुआ (गिर.दिनांक 28.09.2024)
आपराधिक रिकॉर्ड (1) राजु पिता सेवन खराडी जाति भील उम्र 31 साल निवासी आमलिया माल, थाना काकनवानी जिला झाबुआ
1 सरदारपुर 542/2022 धारा 382, 394 भादवि,2 सरदारपुर 04/2023 धारा 394,397 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट,3 सरदारपुर 06/2024 धारा 394 भादवि,इनकी रही सराहनीय भूमिका:- उक्त आरोपी को पकड़ने एवं बरामदगी करने में निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना, उनि जगदीश निनामा,उप, निरी. नवलसिंह बघेल, उप.निरी. भारतसिह हटिला, सउनि मनोज परमार, प्र.आर. 643 सिरदार, प्र.आर. 182 मोहनसिंह गामड, म.प्र.आर. 853 पुजा पंवार, आर. 561 प्रताप डोडियार, आर. 981 हरिषंकर बघेल, आर. 443 सुरेष, आर. 1103 भारतसिंह भुरा, आर. 103 मैसुल, आर. 1122 प्रभुलाल, आर. 1132 विजयेन्द्र, आर. 453 प्रियतम आर. 316 रमेष नायक, आर. 406 शैतानमल भुरिया व ऑपरेटर रवि पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text