Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

महात्मा गाँधी के सिद्धांत देश हित एवम भाईचारा के लिए: जहीर मलिक

By News Desk Oct 3, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

जलालाबाद/शामली। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जनपद शामली की ओर से राशिद मलिक (जिला सचिव )ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती एवम भूतपूर्व प्रधान मन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर पंचायत हॉल मे एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमे मुख्य अतिथि सपा नेता ज़हीर मलिक (चेयरमैन नगर पंचायत जलालाबाद )रहे, सभा हॉल मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवम लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और माला पहनाई गई, सपा नेता जहीर मलिक द्वारा उपयुक्त महापुरुषों के जीवन पर चर्चा की गई, जिसमे जहीर मलिक ने कहा की आज भी महात्मा गाँधी जैसे महापुरुष हमारी छायाचित्रों मे जीवित है,

ऐसे महापुरुषों के सिद्धांत देश के हर व्यक्ति को अपनाकर देशहित एवम भाईचारा बढ़ाकर आगे बढ़ना चाहिए, सपा नेता रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश सचिव ) ने अपने विचारों मे कहा की महात्मा गाँधी, लाल बहादुर शास्त्री की सादगी आज भी अपने मे एक क़ायम मिशाल है, राशिद मलिक ने कहा की आज भी इन महापुरुषों के सिद्धांतो की झलक क़स्बा जलालाबाद के साथ साथ पुरे शामली जनपद मे भाईचारा ओर अहिंसावादी के रूप मे देखने को मिलती है, इक़बाल सैफी द्वारा महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गये आजादी के आंदोलन पर भी व्यख्यान किया गया,राशिद चौधरी (सभासद )ने सादगी से प्रेरित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किसान ओर जवान का सदा सदा के लिए अंगरक्षक के नाम से विख्यात बताया!संगोष्ठी के अन्य विचारों मे इकराम राव (जिला सचिव सपा ) मो. हम्माद (नगर अध्यक्ष जलालाबाद )आसिफ मलिक, राजकुमार जोगी, आँशु जोगी, सोनू जोगी राजन जोगी सोनू रंगरेज़, दानिश रंगरेज़,, डा. अनुज सैनी, इक़बाल सैफी, आदि रहे, अध्यक्षता इकराम राव (जिला सचिव सपा )ने की, संचालन नसीम राही ने किया!मो. हम्माद ने मिठाई वितरित कर ख़ुशी मनाई।
इस मौके पर इस कार्यक्रम में आसिफ मलिक,वसीम मलिक, मेहरदीन सैफी,सोनू कश्यप, अख़लाक़ मलिक, इक़बाल, सभासद, शाहिद मलिक, शुभम कश्यप, अनिल कोरी, परवेज़ राव, इनाम राव, इरशाद मनिहार, दानिश रंगरेज़, अकरम राव आदि ने पुष्प अर्पित कर देश की दोनों महान हस्तियों को श्रद्धांजलि दी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text