अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत
धार। दिनांक 02 अक्टूबर 2024
शासन आदेशअनुसार एवं सीएमओ आरती गरवाल के निर्देश अनुसार स्वच्छता नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पवार के निर्देशन में निकाय द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांधीजी की प्रतिमा एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर न्यू बस स्टैंड से होते हुए चौपाटी चौपाटी से पुराना बस स्टैंड जवाहर मार्ग होते हुए नगर परिषद प्रांगण तक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया एवं आम नागरिकों को भी अपने आस पास साफ सफाई रखने एवं गंदगी न करने की अपील के साथ साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। एवं 01:00 बजे से निकाय द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिसके तहत 14.9.2024 को स्कूलों में रंगोली एवं पेंटिंग करवाई गई थी एवं जिन प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया था उन प्रतिभागियों का सम्मान,वार्ड रैंकिंग सम्मान समारोह ,निकाय के वेक्यूम क्लीनर मशीन पर कार्य करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान एवं किट वितरण, वार्डों में अच्छी साफ सफाई एवं जिन कर्मचारियों की वार्ड से शिकायत प्राप्त न होने वाले सफाई मित्रों का सम्मान, वार्ड दारोगाओ का सम्मान समारोह निकाय द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जयसवाल, सीएमओ आरती गरवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन,पार्षद पति संभूलाल परवार,स्वच्छता नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पवार, अर्जुन चोयल, देवेंद्र मालवीय, धर्मेंद्र श्रीवास्तव (महिला कंप्यूटर साक्षरता) के निर्देशक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।