Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

सबसे कम फीस मे होते हैं एडमिशन UP के इन 5 टॉप मेडिकल क़ॉलेज मे

By News Desk Sep 29, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

कई छात्र अपने जीवन में एक अच्छे करियर के लिए डॉक्टर बनने का सपना देखते है। उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में छात्र हैं, जो मेडिकल फील्ड में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। हालांकि इसके लिए यह समझना भी जरूरी है कि हमारे देश में डॉक्टर बनने के लिए कितनी धनराशि लगती है। क्योंकि भारत में मेडिकल शिक्षा काफी ज्यादा महंगी है।
ऐसे में अगर आप भी मेडिकल की फील्ड में अपना शानदार कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे मेडिकल एमबीबीएस कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो MBBS कोर्स के लिए काफी कम फीस चार्ज करते हैं।

-एम्स गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र यानी की गोरखपुर का एम्स अपनी बेहतरीन मेडिकल शिक्षा के लिए जाना जाता है। एम्स गोरखपुर उत्तर प्रदेश के टॉप MBBS क़ॉलेज के तौर पर जाना जाता है। यहां की फीस सिर्फ 6100 रुपए है। जोकि अन्य मेडिकल कॉलेजों से काफी कम है।
-उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में BDS और MBBS जैसे कई कोर्सेज को करने के लिए काफी कम फीस देनी होती है। यहां पर एक साल की फीस 81,000 रुपए है।
-बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
बीएचयू को देश के टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में गिना जाता है। बता दें कि यह यूनिवर्सिटी अपने UG, PG और IIT कोर्सेज के लिए फेमस है। ठीक उसी तरह से मेडिकल की पढ़ाई के लिए भी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय काफी जाना माना है। यहां मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए 1.5 लाख रुपए फीस है।
-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मेडिकल शिक्षा के लिए देश के टॉप संस्थानों में से एक माना जाता है। यहां पर MBBS की फीस कम होती है। मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए करीब 2.2 लाख रुपए फीस होती है।
-किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
उत्तर प्रदेश का यह कॉलेज लखनऊ में हैं और इसकी गिनती यूपी के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेजों में की जाती है। यहां पर पढ़ाई के लिए एमबीबीएस कोर्स करने के लिए आपको करीब 2.50 लाख रुपए देने होते हैं। बता दें कि जो भी छात्र इस यूनिवर्सिटी से MBBS करते हैं, उनको नौकरी आसानी से मिल जाती है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text