Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में अंतरराष्ट्रीय साईन लैंग्वेज दिवस का हुआ आयोजन

By News Desk Sep 28, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र छिंदवाड़ा में केंद्र सरकार द्वारा प्रसारित 23 सितंबर अंतराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस का अयोजन किया ।आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रवण बधिर दिव्यांगजनों को उनके मुख्य लक्ष्य बधिर लोगों मानवधिकारो की प्राप्ति के लिए पूर्व पेक्षओ के रूप में सांकेतिक भाषाओ ओर बधिर संस्कृति का संरक्षण करता है यह 300 प्रकार की भाषा होती है यह जानकारी दिया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसंचालक सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्तिकरण ज़िला छिंदवाड़ा श्री पुरुषोत्तम राजौरिया विशेष अतिथि श्री दीपकराज जैन उमेश गोहलानी जी टी आई थाना कोतवाली श्री अध्यक्ष समग्र जन जागरूकता संस्था अमित इंगले संचालक आधार फाउंडेशन संस्था श्री महेश किंध जिला शिक्षा केंद्र छिंदवाड़ा के श्री चौरिया जी अध्यक्ष सतपुड़ा बधिर संघ श्री बसंत मथुरिया श्री ललित डेहरिया जिला चिकित्सा आयुष अधिकारी डॉ नितिन टेकर जिला जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवाशी सामाजिक न्याय विभाग श्री अंशुल सावले उपस्थित थे इस कार्यक्रम में सी डब्लू एस एन अराधना पाटिल बालिका छात्रावास एवम बालक छात्रावास के बच्चो द्वारा सांकेतिक भाषा में सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमे उनके नृत्य को देखकर अतिथो द्वारा सहरना किया इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा कहा गया की हमारे जिले में श्रवण बधित दिव्यांगजानो के लिए कोई विशेष स्कूल नही है जिसे खुलवाने हेतु राज्य सरकार प्रस्ताव भेजा जायेगा ऐसा असवासन दिया श्री दीपकराज जैन जी द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में प्रकाश डालते हुए कहा गया की केंद्र द्वारा दिव्यांगो को सशक्त बनाने में भरपूर प्रयास किया जा रहा है ।

केंद्र द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को दिव्यांगों तक पहुंचाया जा रहा है टी आई श्री उमेश गोहलानी ने कहा की एसे कार्यक्रम में आकर अपने आपको बहुत ही गौरांवित कर रहा हु और में एसे प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल होते रहूंगा इस कार्यक्रम में तीन दिव्यांगजनों को अतिथ्यो द्वारा केंद्र के सहयोग से 3 ट्राइसिकल प्रदान की गई ट्राइसिकल पाकर दिव्यांगजन खुस होकर केन्द्र का आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में कार्तिकय वेलफेयर सोसायटी का एवम जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के विषय विशेषज्ञ डॉ, दीपिका वर्मा डॉ नम्रता सूर्यवंशी डॉ प्रियंका उइके श्रीमती बर लक्ष्मी नायडू श्रीमती राधिका श्रीवास्तव श्री शिवम श्री कमलेश डहरिया श्री राजाराम धुर्वे श्री समाजसेवी आशीष वर्मा मुकेश राज एवम सतपुड़ा बधिर संघ के समस्त दिव्यांग तथा उनके अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित रहे केंद्र द्वारा दिव्यांगजानो के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text