अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
दिल्ली। निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के बैनर तले दिल्ली स्थित रिवरसाइड स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब ऑडिटोरियम में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और प्राईड ऑफ़ नेशन अवार्ड 2024 संपन्न हुआ । डॉ नीरज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजेश कृष्ण बिरला, डॉ. एच. एस. रावत तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता धरा धाम प्रमुख संत डॉक्टर सौरभ पांडे ने कार्यक्रम की साथ ही स्पेशल गेस्ट डॉ. आशीष चोपड़ा (हरियाणा ), डॉ. प्रवेन्दर सिंह (थाईलैंड ), डॉ. इंद्रजीत शर्मा (अमेरिका ), सेलिब्रेटी गेस्ट सिद्धि जोहरी ( मिस इंडिया इंटरनेशनल ) गेस्ट ऑफ ऑनर से विनय चंद्र जैन, नोएडा, सीए शंकर अडनानी महाराष्ट्र डॉ राजीव रंजन पांडे, श्री मानवेंद्र रावत, दिल्ली मैत्रेय रुद्रभयानंद, दिल्ली, वही कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट डॉ. साधु साहेब, झांसी उत्तर प्रदेश, डॉ.परविंदर सिंह, थाईलैंड, आदि अतिथियों ने बतौर विशेष रूप से आमंत्रित अतिथियों के रुप में शिरकत की।

निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के संस्थापक और मुख्य निदेशक डॉ नीरज गुप्ता ने बताया कि आयोजित अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और प्राईड ऑफ़ नेशन अवार्ड सम्मान समारोह में जोधपुर राजस्थान के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ पत्रकार और संपादकीय लेखक डॉ० राकेश वशिष्ठ को निष्पक्ष पत्रकारिता और संपादकीय लेखन के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों और साहित्यिक योगदान को देखते हुए “प्राईड ऑफ़ नेशन 2024″ अवार्ड से नवाजा गया। सम्मान ग्रहण करते हुए वशिष्ठ ने चयनकर्ताओं आयोजकों और उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। डॉ० वशिष्ठ की इस साहित्यिक उपलब्धि पर साथी पत्रकार और लेखक और ईष्ट मित्रो ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी।