अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
नटेरन/विदिशा। चार-धाम यात्रा जाने वाले तीर्थ यात्रियों का जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया स्वागत।
नटेरन, तिलक खेजड़ा नयागोला, हिनोतिया आदि ग्रामों से दो बसों का जत्था चार-धाम यात्रा के लिय रवाना हुआ। नटेरन जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी द्वारा ग्राम तिलक खेजडा पहुंचकर सभी तीर्थ यात्रियों का हार माला से स्वागत कर सबकी यात्रा मंगल मय होने की शुभ कामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर धीरज सिंह रघुवंशी, लल्ला रघुवंशी, शैलेंद्र रघुवंशी प्रदीप रघुवंशी महाराज सिंह रघुवंशी, सुनील रघुवंशी, राजीव रघुवंशी अखलेश रघुवंशी सहित तीर्थ यात्रियों के परिवार जन मौजूद रहे।