Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

वरिष्ठ पत्रकार पर हमले के आरोपियों पर ऐसी कड़ी कार्रवाई हो जो एक नजीर बन जाए: सुरजीत सिंह ठाकुर

By News Desk Sep 24, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर

छिंदवाड़ा। स्वाभिमान जनकल्याण समिति स्वाभिमान शक्ति सेना के प्रमुख सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली है कि छिंदवाड़ा जिले के चौरई तहसील में अपने कार्यालय से वापस लौटते समय एक वरिष्ठ पत्रकार साथी ललित डेहरिया पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला किया हैं। इसके बाद प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर नकाबपोश हमलावरों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। स्वाभिमान जनकल्याण समिति स्वाभिमान शक्ति सेना छिंदवाड़ा के पुलिस प्रशासन से यह मांग करती है की नकाबपोश हमलावरों पर ऐसी कार्यवाही की जाए जो एक नजीर बने, ताकि भविष्य में कोई भी गुंडा, बदमाश पत्रकार साथियों पर हमला करना तो छोड़ो उन्हें धमकाने तक की भी हिम्मत न जुटा सके। अगर पत्रकारिता संविधान का चौथा स्तंभ माना जाता है, तो पत्रकार भी इस देश और समाज का आईना है जो अपनी जान जोखिम में डालकर आपको सही तथ्यों और जानकारीयों से अवगत कराता है हर हाल में पत्रकारों की सुरक्षा को शासन और प्रशासन के द्वारा सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text