Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

उपभोक्ता ने बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी की बिजली कनेक्शन काटने पर की पिटाई

By News Desk Sep 24, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। बालाघाट के खैरलांजी में एक उपभोक्ता ने बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी की उस वक्त पिटाई कर दी, जब कर्मचारी उसके बिजलीrtrtr4 कनेक्शन को काटने खंभे पर चढ़ा था।
पिटाई का यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 20 सितंबर की बताई जा रही है। इस मामले में पीड़ित आउट सोर्स कर्मचारी अनिल पंचेश्वर की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को उपभोक्ता नंदलाल नगपुरे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2) और 351 (3) के तहत केस दर्ज किया है।


बिल वसूल करने गांव पहुंची थी टीम।
दरअसल, सभी विद्युत केन्द्रों में बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 20 सितंबर को खैरलांजी बिजली वितरण केन्द्र के उपभोक्ता नंदलाल नगपुरे की बकाया 4500 वसूल करने वारासिवनी डिवीजन ऑफिस से बाबू अनीश खान, लाइनमैन उत्तम मंडलेकर और लाइन हेल्पर आउट सोर्स कर्मी चैनलाल चिखलोंडे, अनिल पंचेश्वर और संदीप मते उपभोक्ता के घर पहुंचे थे।बिजली कर्मचारियों ने उपभोक्ता नंदलाल नगपुरे से बकाया राशि जमा करने की बात कही। जिस पर उपभोक्ता ने राशि जमा करने से इनकार कर दिया। विभाग ने कहा कि ऑनलाइन ही जितनी संभव हो राशि जमा कर दें, लेकिन वह नहीं माना।
जिसके बाद बाबू ने अनिल पंचेश्वर को खंबे पर चढ़कर उपभोक्ता की लाइन काट देने कहा। अपने वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश का पालन करने अनिल पंचेश्वर, बिजली खंबे पर चढ़ा तो नंदलाल नगपुरे छत पर चढ़कर खंभे पर चढ़े अनिल पंचेश्वर को बांस के डंडे से मारने लगा।पीड़ित कर्मी अनिल पंचेश्वर की माने तो नंदलाल ने लाठी से उसे मारा और उसके दोनों लड़कों ने गाली-गलौज की। जिससे उसे बायं हाथ और सिर में चोट आई है। खैरलांजी बिजली वितरण केन्द्र जेई सुशील मर्सकोले ने बताया कि घटना के बाद विभागीय कर्मचारियों के साथ पीड़ित कर्मी अनिल पंचेश्वर ने खैरलांजी थाने में शिकायत की है। थाना प्रभारी संजय ऋषिकर ने बताया कि बिजली खंबे पर लाईन काटने चढ़े कर्मी के साथ मारपीट किए जाने पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text