
स्वच्छता की ली शपथ लगाया एक पौधा मां के नाम
अतुल्य भारत चेतना
कहकशा खानम
छिंदवाड़ा। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा दिवस के अंतर्गत शहर मे विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।
जिसमे अंर्तगत आज नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के आयुक्त महोदय चंद्रप्रकाश राय क़े कुशल मार्गदर्शन में वार्ड क्रमांक 32 दशहरा मैदान में जुम्बा क्लास का आयोजन कर एक सुबह स्वच्छता के नाम की गई।
जिसके मुख्य अतिथि स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन, बादल भारद्वाज के साथ अर्पण शुक्ला एवं सिरीन राणा विशेष रूप से उपस्थित रही।

जुम्बा क्लास क़े माध्यम से सभी को स्वच्छ व स्वस्थ रहने क़े बारे में बताया गया। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम क़े अधिकारीगण व कर्मचारियों सहित नगरवासी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम क़े अंत में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 3 जामुन झिरी में एक पौधा मां के नाम लगाकर पौधारोपण किया गया जिसमे वार्ड पार्षद राहुल उईके, नगर निगम से विवेक चौहान सहित स्वच्छता टीम उपस्थित रही ।