
अतुल्य भारत चेतना
अमित कुमार त्रिवेदी
सीतापुर/हरगांव। संच स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता
दिनांक 22 सितम्बर 2024 को संपन्न हुई जिसमें उपस्थिति सभी आचार्य और बच्चे संच सामित अध्यक्ष मान अजय तिवारी जी संच साचिव मान अर्जुन लाल जिला पंचायत सदस्य अंचल प्रशिक्षण प्रमुख मान रामनारायन जी कार्यक्रम का उद्खाटन मां सरस्वती भारत के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ।


संच प्रमुख ममता निषाद, दीपू जी शिवेंद्र जी और खेल कूद कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए लखीमपुर से आये हुए सहयोगी लोग बच्चों को 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस 400 मीटर रेस हुई जिसमें जीते हुए बच्चों को मेडल द्वारा सम्मानित किया गया।