Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

स्काउट गाइड बिग्नर्स कोर्स का हुआ समापन

By News Desk Sep 23, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

टिहरी गढ़वाल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी गढ़वाल में डीएलएड के छात्रों का स्काउट गाइड का बिगिनर्स कोर्स दिनांक 19 सितंबर 2024 से 21 सितंबर 2024 तक चला गया इस शिविर के मुख्य शिविर संचालक के एल शाह जिला प्रशिक्षण कमिश्नर /रमेश चंद्र रतूड़ी जिला आयुक्त /श्रीमती अनीता उनियाल जिला प्रशिक्षण आयुक्त /ने बिगिनर्स कोर्स को चलाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया ये तीनों प्रशिक्षक प्रदेश से नियुक्त थे और डीएलएड के छात्रों को स्काउटिंग गाइडिंग से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी तथा उन्हें कठिन समय में अपने दायित्वों को निभाने का तरीका समझा इसमें प्राथमिक चिकित्सा /गांठे बंधन फायरिंग मचान बनाना पुल बनाना खोजके चिहन के सारे चलना खाना बनाना विभिन्न प्रकार के खेल सीखना प्रार्थना झंडा गीत शिविर के नियम तथाआग बुझाना गांव में सहयोग करना नियम प्रतिज्ञा प्रार्थना विभिन्न प्रकार के खेल आदि द्वारा उन्हें सिखाया गयाऔर भविष्य में विभिन्न प्रकार के बीमारियों से बचाव के लिए कुछ तरीका बताए गए ।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य श्रीमती हेमलता भट्ट द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गयाऔर इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने वाले जिला संस्थान के प्रवक्ता श्री डॉक्टर कपिल सेमवाल डॉक्टर राज किशोर सीमा शर्मा सपना नेगी आदि ने पूर्ण सहयोग दियाऔर समापन कैंप फायर के साथ हुआ छात्रों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम से सभी का मन मुक्त कर दियाऔरउत्तराखंड की लोक संस्कृति को जागृत करने की विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों द्वारा कार्यक्रम कराए इस अवसर पर जिला संस्थान में विभिन्न प्रकार की वादय यंत्र मौजूद थे और उनका प्रयोग करके यहां के छात्र-छात्राओं ने बहुत अच्छे ढंग से वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया और सब का मन मुक्त कर दिया अंत मेंमुख्य अतिथि जिला संस्थान की प्राचार्य श्रीमती हेमलता भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया और इसका स्काउट को एक जीवन प्रेरणा स्रोत मानाऔर जीवन में स्काउट से जुड़े जुड़े रहने की प्रेरणा दी जिससे सब आप अपने कार्य आप अपनादायित्व तन मन ढंग से निभा सके अंत में शिविर संचालक के एल शाह द्वारा झंडा अवतरण “हुआ और सब स्काउट गाइड अपने -अपने गंतव्य को चले गये।श्री मदन मोहन सेमवाल स्काउट गाइड में मीडिया प्रभारी नहीं बतायाकि उक्त कार्यक्रमप्रेरणादायक था और बच्चों की भविष्य मेंआने वाली विभिन्न कठिनाइयों को खेलने की शक्ति बढ़ेगी मीडिया प्रभारी मदन मोहन सेमवाल ने यह भी बताया है कि कल दिनाक _सितम्बर 2024से 29सितम्बर 2024तक स्काउट गाइड का एडवांस कोर्स कोर्स कैंपिंग कार्यालय भोपाल पानी देहरादून में आयोजित होगा जिसमें जनपद टिहरी एवं अन्य जनपदों के कई साथी इसमें प्रतिभा करेंगे जिन्होंने बिगनिंग कोर्स कर लिया वही साथी इसमें एडवांस कोर्स के लिए प्रतिभा कर रहे है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text