विशेष बैठक नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर परिसर में
अतुल्य भारत चेतना
गौरव सोनी
छिंदवाड़ा। नवरात्रोत्सव निकट आने पर नगर में भव्य तैयारियों का दौर जारी है। जैसा सभी जानते हैं मां दुर्गा का जाग्रत दरबार नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी मंदिर देश भर में मातारानी के भक्तों के बीच एक विशेष स्थान रखता है। उसी के दृष्टिगत एक विशेष बैठक छोटी बाजार स्थित नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर परिसर में गई है। जानकारी देते मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष सोनी द्वारा बताया गया कि आगामी शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोरों शोरों से आरंभ हो चुकी हैं। इसी तारतम्य में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज 22 सितंबर रविवार रात्रि 9 बजे से रखा गया है। जिसमें मंदिर ट्रस्ट के समस्त विशेष सहयोगी, ट्रस्ट के सदस्य, मातारानी के सेवादार एवं नगर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही मंदिर ट्रस्ट के पुजारी पंडित श्री रामलाल तिवारी ने बताया कि आगामी नवरात्र पर्व को ले कर समस्त भक्तगण सही तिथियों को ले कर भ्रमित हैं। श्री तिवारी ने बताया मंदिर ट्रस्ट उत्सव की मुख्य तिथियां कुछ इस प्रकार रहेंगी।
3 अक्टूबर गुरुवार प्रथम दिवस (बैठकी नवरात्रि)
4 अक्टूबर शुक्रवार ( द्वितीय दिवस)
5 अक्टूबर शनिवार (तृतीय दिवस)
6 अक्टूबर रविवार ( चतुर्थ दिवस)
7 अक्टूबर सोमवार (पंचम दिवस
8 अक्टूबर मंगलवार (षष्ठम् दिवस )
9 अक्टूबर बुधवार ( सप्तम् दिवस )
10 अक्टूबर गुरुवार ( अष्टमी हवन पूजन)
11 (अष्टमी उपरान्त /नवमी तिथी)
12 (दशहरा )
13 मूर्ति विसर्जन (एकादशी )
ज्योति-कलश स्थापन हेतु पंजीयन हुए प्रारंभ
नवरात्र महापर्व में ज्योति-कलश स्थापन को माता के साक्षात् दर्शन के रूप में माना जाता है।ज्योति कलश को शुभ्रता का प्रतीक माना जाता है। हर वर्ष श्री बड़ी माता मंदिर में भी अनेकों कलश स्थापित किए जाते हैं।इस विषय पर जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट सचिव राजू चरणागर ने बताया कि आगामी शारदीय नवरात्र को लेकर माता भक्तों के आस्था के प्रतीक दिव्य ज्योति-कलश हमेशा की तरह इस वर्ष भी स्थापित किए जा रहे हैं। जिसका पंजीयन कार्य अभी चल रहा है। जो भी भक्तगण कलश स्थापित करना चाहते हैं वे मंदिर के सेवादारों, पुजारी जी अथवा ट्रस्ट सदस्यों से सम्पर्क कर ई-पेमेंट या नगद भुगतान कर कलश स्थापना करवा सकते हैं। श्री चरणागर ने समस्त भक्तगणों से मां के आराधना पर्व नवरात्रोत्सव के समस्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की अपील भी की।