
ग्रामवासियों को दिलाया स्वच्छता का संकल्प
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
गोवर्धन। शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के विद्यार्थियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बृज के पौराणिक महत्व के ऐतिहासिक प्राचीन कमल कुंड सरोवर अडींग के घाटों व कुंड के परिक्रमा मार्ग स्थल पर सफाई कार्य किया। जिसमें कूड़ा-करकट व पाॅलीथिनों, सूखे पत्तों को हटाया गया।

श्री सिद्धि विनायक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी पूरन यादव नेता ने बताया कि एनएसएस विद्यार्थियों द्वारा कमल कुंड सरोवर स्थल व परिक्रमा मार्ग में चलाया गया सफाई अभियान अत्यंत सराहनीय है। यह परम् पावन भूमि है। यहां कण-कण संत संत महंतों का भक्ति रूपी आशीर्वाद विराजमान है।

सफाई अभियान से पहले सभी एनएसएस विद्यार्थियों ने महंत हरिदास महाराज की समाधि व मंदिर में दर्शनों का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भारत उपाध्याय एडवोकेट व खेलकूद प्रभारी दिलीप यादव ने किया। इस अवसर पर याचना शर्मा, प्रियंका तिवारी, अनुराधा मिश्रा, विष्णु कांत शर्मा, पवन कुमार, राजेश शर्मा, भानु अग्रवाल, देवीराम आदि उपस्थित रहे।