पुलिसकर्मियों को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं का लाभ
अतुल्य भारत चेतना
सागर कुमार
इटावा। 20 सितम्बर 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में पहुँचकर नवनिर्मित म्युजियम एवं पुलिस सब्सिडी कैन्टीन सौन्दर्यीकरण का फीता काटकर उद्घाटन किया उक्त सब्सिडी कैन्टीन के उद्घाटन से पुलिस लाइन आवासीय परिवार को विभिन्न सुविधाएँ मिलेंगी और घरेलू सामान के लिये उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा साथ ही उचित मू्ल्य पर सामान मिलेगा इससे उन्हें बजट करने में आसानी रहेगी ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।