अतुल्य भारत चेतना
प्रतीक कुमार
डीडीयू नगर। कोहरे ने ट्रेनों की चाल गड़बड़ा दी है। कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है। इससे ठंड में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री बेहाल हो जा रहे हैं। मंगलवार को अप भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस नौ घंटे तो अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आई।

डाउन रानी कमलापति स्पेशल फेयर साढ़े आठ घंटे तो संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रही आठ घंटे लेट रही। वहीं कोहरे के कारण तीन ट्रेन निरस्त रही।
मंगलवार को डाउन की ओर जाने वाली कोटा पटना एक्सप्रेस ढाई घंटे, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तीन घंटे, फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे, त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस सवा आठ घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही। इसी तरह लोकमान्य तिलक पटना जनता एक्सप्रेस सवा दो घंटे, चंबल एक्सप्रेस पौने दो घंटे, ओड़िसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, महानंदा एक्सप्रेस एक घंटे, जोधपुर एक्सप्रेस सवा चार घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से आई। डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस तीन घंटे,गंगा सतलज एक्सप्रेस सा़ढ़े चार घंटे, नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पौने चार घंटे, नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्स्रपेस साढ़े छह घंटे लेट रही। वहीं रांची गरीबरथ एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे जबकि भुवनेश्वर तेजस राजधानी सा़ढ़े छह घंटे लेट रही। इसी तरह अप की ओर जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े सात घंटे, सिकंदराबाद दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, अहमदाबाद पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस ढाई घंटे, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पौने तीन घंटे लेट रही। मंगलवार को डाउन नार्थईस्ट एक्सप्रेस, दानापुर स्पेशल फेयर कैंसिल रही तो अप मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस नहीं आई।
subscribe our YouTube channel


