अतुल्य भारत चेतना
ज्ञान शंकर तिवारी
कोरबा। ग्राम युवा समिति नुनेरा में विराजमान गणपति बप्पा को विसर्जन के लिए हजारों के संख्या में श्रद्धालु धमाल के साथ लंबोदर स्वामी को बड़े ही उत्साहित एवं श्रद्धा के साथ नाचते गाते ग्राम में भ्रमण के साथ विसर्जन किया गया। जिसमें उपस्थित दानेंद्र प्रताप सिंह राहुल यादव जी नरेंद्र साहू जी सुनील तिवारी जी शिवदास दीपक श्रीवास एवं युवा समिति के सभी सदस्य बड़े उत्साहित थे।