अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। मथुरा रिफाइनरी के हिंदी अनुभाग द्वारा 14 सितम्बर से 29 सितम्बर, 2024 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। हिंदी दिवस के अवसर पर दिनांक 16 सितम्बर, 2024 को भास्कर हाजरिका, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की अध्यक्षता में मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शर्मा, ऑफिसर एसोसिएशन के सचिव रविन्द्र यादव, सी.ई.सी मैम्बर आशीष दहिया के साथ बैठक आयोजित की गई। भास्कर हाजरिका, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई व हिंदी पखवाड़ा विशेषांक का विमोचन भी किया। नवीन पहल के तहत हिंदी प्रोस्टर का विमोचन एवं एम्पलाईज क्लब, मथुरा रिफाइनरी नगर को पुस्तकें भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर हरदीप सिंह पुरी, पेट्रोलियम मंत्री की अपील को वी सुरेश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पर्यावरण) एवं वी. सतीश कुमार, अध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन) का हिंदी संदेश को सुधांशु कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने पढ़कर सुनाया। रेनू पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार एवं हिन्दी) ने सभी उपस्थित वरिष्ठ साथियों को अवगत कराया कि ऑफिस में कम्प्यूटरों पर यूनिकोड फॉन्ट लोड कर दिया गया है एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कम्प्यूटरों पर अधिक से अधिक हिंदी पत्राचार करें एवं हिंदी में ई-मेल भेजें साथ ही हिंदी प्रभारी द्वारा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।