अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। पातालेश्वर वासियों ने बप्पा बप्पा की 14 दिन पूजन अर्चन की सर्व सिद्धि मनोकामना के साथ जब बप्पा को विदाई देने की बारी आई तो ख्याल रखा की जल देवता का ध्यान रखा जाए और हस्त निर्मित कुंड में पांच नदियों के जल को मिलाकर फूलों से सुशोभित कुंड में बप्पा की विदाई दी।
कुंड निर्माण में अनुदीप, शिवांश, हर्षित और साथियों का योगदान रहा।