Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

महाआरती मे विधायक ग्रेवाल हुए शामिल

By News Desk Sep 18, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

राजगढ/धार। न्यु बस स्टैण्ड पर चिंतामणी सार्वजनिक उत्सव मंडल द्वारा आयोजित गणेश उत्सव मे मंगलवार को महाआरती का आयोजन किया गया, महाआरती के लाभार्थी सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल रहे। साथ ही नगर परिषद् अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन ने भी महाआरती मे शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त किया। महाआरती के पश्चात बस स्टैण्ड पर आदिवासी नृत्य ने अपनी प्रस्तुती दी, अखाडो के कलाकारो द्वारा हैरतअंगेज करतबो का प्रदर्शन किया गया एवं गरबा रास का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्लास्टिक बाॅल क्रिकेट स्पर्धा की विजेता लायंस क्लब राजगढ, उपविजेता मण्डी-ए को पुरूस्कार वितरण किया गया।

मंगलवार को ही विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा डायमंड कालोनी, राजेन्द्र कालोनी, जैन चैक, ब्राम्हण मोहल्ला आदि स्थानो पर भगवान गणेश की आरती उतारी गई। इस दौरान अंतरसिंह पुजारी, पंकज राठौड, आशीष वैद्य, लाला जोशी, शंकर मामा, सचिन परदेशी, सत्येन्द्र चैहान, मानस बोराना, दिव्य झलोका, जैनिश कमेडिया, वंश कमेडिया, राजवीर ठाकुर, मानस भिडोदिया, निमीश जैन आदि उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text