अतुल्य भारत चेतना | सागर कुमार
भरथना। श्री बालरूप हनुमान गढ़ी छोला मंदिर समिति के प्रबंधक राजेंद्र सिंह चौहान राजू, अमर सिंह चौहान राजेश, अध्यक्ष रूप किशोर गुप्ता उर्फ रूपे, मंत्री विकास दीक्षित उर्फ दीपू, कोषाध्यक्ष संजीव श्री वास्तव ने सयुक्त रूप से बताया कि हनुमान गढ़ी छोला मंदिर पर चल रहे 43वाँ मंगल महोत्सव कार्यक्रम के दौरान 17 सितम्बर बुढ़वा मंगल पावन पर्व पर लखनऊ तथा कानपुर के कारीगरों द्वारा विशेष फूलों से मंदिर की सजाया जायेगा। उसी दिन भोर के समय 3 बजे मंदिर पर बाबा का चोला चढ़ाने का कार्यक्रम किया जायेगा। उसके उपरांत सुंदरकांड यज्ञ के साथ विशाल मेले का आयोजन होगा।

उन्होने बताया कि 3 दिवसीय चलने वाले इस मेले का समापन 19 सितंबर को होगा और उसी दिन विशाल धनुष यज्ञ का आयोजन होगा। मंदिर पर कई जनपदों से आने वाले महिला व पुरुष भक्तजनों को बाबा के दर्शन के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। जिससे किसी को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं मंदिर निरीक्षक अमित यादव व कार्यक्रम संयोजक डा0 अनुभव दुबे ने बताया कि बाबा के भव्य स्वरूप के दर्शन के लिये मंदिर पर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।