अतुल्य भारत चेतना
रईस
बाबागंज/बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी संघ के बैनर तले दर्जनों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्त्रिओं ने सोमवार को, एक बैठक हाजी मो. यूसुफ इण्टर कालेज बाबागंज प्रांगण में, ब्लाक अध्यक्ष नीता पुरी की अध्यक्षता में आयोजित किया। उक्त बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में ईसीसीई एजुकेटर के पद पर नियुक्ति का कड़ा विरोध करते हुए, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष सुनीता ने कहा कि, संघ इस नियुक्ति के शासनादेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि अब संघर्ष का दिन आ गया है, इस लड़ाई को अंतिम चरण तक पहुंचाने के लिए, जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना आयोजित किया जा रहा है, हम सभी से अपील करती हूँ, आगामी 18 सितम्बर को सभी लोग जिला मुख्यालय पहुँच कर, शति प्रतिशत अपनी उपस्थित दर्ज कराएं। वहीं संघ के ब्लाक संरक्षक आनंदन कुमार पाठक ने कहा ऐसे में एजुकेटर पद पर आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा रखकर आईसीडीएस का निजीकरण करना सरकार की गलत नीति है। इसका डटकर विरोध किया जाएगा।
आईसीडीएस का निजीकरण करना, सरकार की गलत नीति: आनंद पाठक
