जुलूस पर जगह-जगह फूल बरसा कर किया गया स्वागत
अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
क्योलडिया/बरेली। जुलूसे मोहम्मदी क्योलडिया में बड़े शान ओ शौकत और अदबो एहतराम से निकाला गया जामा मस्जिद पर तिलावत ए कुरान ए पाक और सलातो सलाम के बाद रवाना हुआ जुलूस का जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया साथ ही जुलूस में जगह जगह लंगर का इंतजाम किया गया था जुलूस में इस्लामी नारे सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा महबूब की आमद मरहबा के नारे फिजाओ में गूंज रहे थे जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ हजरत दरिया शाह बाबा की दरगाह पर संपन्न हुआ जुलूसे मोहम्मदी में जगह-जगह लोगों ने लंगर का इंतजाम किया नबी की आमद के मौके पर नगर की गलियों को और मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया पूरा नगर रोशनी मे से सजाया गया जुलूसे मोहम्मदी क्षेत्र के गांव ठिरिया बन्नोजान करुआ साहबगंज बाहर जागीर प्रहलादपुर भौआ बाजार अटंगा चांदपुरमें भी बड़ी शान के साथ निकाला गया

इस दौरान पीर मोहम्मद हफीज कमालुद्दीन मौलाना अब्दुल वाहिद सूफी समसूल हसन साजिद रजा मौलाना बिलाल पूर्व प्रधान इशहाक अहमद अखलाक अहमद एडवोकेट दीन मोहम्मद सगीर अहमद सिद्दीकी सहीद सिद्दीकी मोहम्मद वासी मोहम्मद उबेश मोहम्मद जीशान गुल मोहम्मद मोहम्मद हसन अजरा अंसारी मोहम्मद इरफान मोहम्मद असलम मोहम्मद जीशान अखलाक अहमद बाबू मंसूरी समेत हजारों लोगों ने जुलूसे मोहम्मदी में शिरकत की सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक परमेश्वरी उप निरीक्षक तरुण कुमार अर्जित कुमार मुस्तैद रहे।