विशालकाय नंदी महाराज सहित तीन दर्जन विभिन्न रूपों की झांकियों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा
अतुल्य भारत चेतना
अर्पित कुमार त्रिवेदी
हरगांव/सीतापुर। सीतापुर जनपद के हरगांव क्षेत्र की विश्वप्रसिद्ध जलविहार महोत्सव की शोभायात्रा विशालकाय नंदी महाराज की अगुवाई में लगभग तीन दर्जन देवी देवताओ के विभिन्न रूपों की बनी झाकियों सहित कस्बे के शिवमंदिर से चलकर नगर क्षेत्र की प्रमुख मार्गो पर भ्रमण करती हुई हरगांव के पौराणिक सूर्यकुंड तीर्थ पर स्थित बाबा गौरीशंकर दरबार में पहुंच कर पूजन-अर्चन के बाद समापन किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव क्षेत्र का पौराणिक विश्वप्रसिद्ध श्री वामन भगवान जलविहार महोत्सव आज 15सितंबर रविवार को हरगांव कस्बे के वार्ड सरांयपित्थू के शिवमंदिर से निकली शोभायात्रा विशालकाय नंदी महाराज की झांकी की अगुवाई में देवी देवताओ की मनोरम आकर्षक सौंदर्यकृत झांकियां लगभग तीन दर्जन की संख्या में ट्राली ट्रैक्टरों पर बनी झांकियां से सुसज्जित शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से मेला महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष पं.चंद्र शेखर मिश्र से.नि.उपनिरीक्षक व संयोजक अनूप रस्तोगी के नेतृत्व में निकाली गई। यह शोभायात्रा हरगांव नगर की मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए हरगांव क्षेत्र के पौराणिक सूर्यकुंड तीर्थ स्थान पर बाबा गौरीशंकर दरबार मंदिर पर पहुंच कर पूजन-अर्चन के साथ जलविहार महोत्सव शोभायात्रा का समापन किया गया।शोभा यात्रा की झाकियां वृंदावन मथुरा के रासलीला कमेटी के कलाकारों के व्दारा बनाई गई थी।



इसके उपरांत हरगांव कस्बे के शिवमंदिर पर तीन दिन तक उक्त कलाकारों के व्दारा रासलीलाओं का मंचन किया जाएगा।इस अवसर पर प्रेम सुंदर अवस्थी,विनय कुमार अवस्थी,सुनील कुमार मिश्र बब्बू,संजय कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार जोशी,राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी,संजय जायसवाल, सुनील कुमार सहित हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रही। शोभायात्रा की सुरक्षा हेतु हरगांव थाने के साथ साथ नगर सीतापुर कोतवाली, कोतवाली सीतापुर देहात, लहरपुर, इमलिया सुल्तानपुर, रामकोट, महोली थानों की पुलिस बल तैनात रही।