अतुल्य भारत चेतना
ज्ञान शंकर तिवारी
कोरबा। बिना रेलिंग का पुल बिना रेलिंग का पुल: पाली कोरबा छत्तीसगढ़ मुख्य मार्ग दे रहा किसी बड़ी दुर्घटना को दावत

कोरबा छत्तीसगढ़ मुख्य मार्ग पर डूमर कछार स्थित किसी दुर्घटना का इंतजार कर रही है आए दिन इसमें दुर्घटनाएं घटित होते रहता है कुछ दिन पूर्व एक ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी सहित पुल में गिर जाने से जान से जा चुका और न जाने किसी दुर्घटना के इंतजार में शासन और प्रशासन इसओर अपना नजर बनाएगी वही रोड पर बारिश में मिट्टी धस जाने से रोड का भी हाल बुरा है।