कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए दिलाई गई शपथ
अतुल्य भारत चेतना
रईस
रूपईडीहा/बहराइच। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के अनुपालन में आज भूमि पत्तन रुपईडीहा में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। भूमि पत्तन कार्यालय रूपईडीहा के प्रबंधक सुधीर शर्मा ने बताया जानकारी देते हुए बताया की ग्रह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन पर रूपईडीहा में स्वक्षता पखवाड़े की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल 70 बी वाहिनी लखीमपुर खीरी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ भूमि पत्तन रुपईडीहा के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर भूमि पत्तन रुपईडीहा कार्यालय प्रांगण में मेरे द्वारा स्वच्छता को अंगीकृत करने की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर आशा व्यक्त की गई कि ये शपथ लेकर आप अपने समाज के सभी वर्ग के लोगो को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक करेगे.इस अवसर पर
सहायक सेना नायक 70वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल शेलेश कुमार सिंह ,सुरक्षा सलाहकार एन. के सिंह , सोनू कुमार ,ओमपाल सिंह ,अरुणय रमण सहित पत्तन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।