अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा/कोरबा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्ड क्रमांक 02 नवधा चौक तहसील भाटा में रामलीला का विधिवत उद्घाटन भगवान श्रीराम एवम लछमन की जीवंत झांकी
में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया।
कार्यक्रम की उद्घाटन में राजेंद्र टंडन भाजपा नेता , शिवशंकर जायसवाल पत्रकार ,रामकुमार जायसवाल पूर्व पार्षद, श्याम बाई , प्रहलाद जायसवाल, शैलेंद्र कुमार जायसवाल, विजय कोरवा, विश्वकर्मा भैया दुर्गा मानिकपुरी, द्वारा राम एवं लक्ष्मण की जीवंत झांकी के सामने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर
विधिवत उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर शिव शंकर जायसवाल ने कहा कि आजकल रामलीला का आयोजन बहुत कम स्थानों में हो रहा है ।इसके स्थान पर मोबाइल टीवी स्थान ले लिया है। अपने देश की हिंदू धर्म की संस्कृति प्रचार प्रसार करने के लिए रामलीला का आयोजन किया जा रहा है । बहुत अच्छी बात है।
राजेंद्र टंडन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होने से बहुत खुशी होती है ,अपने धर्म को बचाए रखने के लिए हजारों किलोमीटर दूर से छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले कटघोरा शहर में आकर हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।रामलीला का मैनेजर/ संचालक पंडित राम प्रभु उपाध्याय प्रसाद एवम आशीष उपाध्याय ( एम पी रीवा से) ने प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि जब हम स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे , तभी सोच लिए थे कि पूरे देश में हम हिंदू धर्म की संस्कृति की प्रचार प्रसार करेंगे। उस समय मालूम नहीं था कि किस प्रकार से प्रचार-प्रसार करेंगे ।


जब स्कूलों में कार्यक्रम होता था तब उसे समय भी हम लोग धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेते थे। हमे बहुत अधिक खुशी होता था। धीरे-धीरे मन में उत्पन्न होने लगा कि हम रामलीला का आयोजन कर पूरे देश में अलख जगाएंगे। 2008 /09 से रामलीला की समिति गठन का रामलीला नाटक का आयोजन करने लगे ।जगह जगह इस मंचन को पसंद करने लगे। मोदी जी आने के बाद अधिक कार्यक्रम होने लगा। नाच वगैरह में लोगों की रुझान अधिक रुझान दिखाई देता है ।फिर भी हमारी हौसला बुलंद है। नाटक मंचन में भोला उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, कृषिकांत उपाध्याय ,ओमकार शुक्ला, राजाराम केवट एवं अमित पाठक की अहम भूमिका रहती है।