अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। जिले के मलाजखंड और तिरोड़ी थाना पुलिस ने 2 पिकअप से पशुओं को बरामद किया है। पुलिस ने 7 पशु तस्करों से 13 गोवंश को बरामद किए हैं। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने आरोपी राजेश यादव, इमरान शाह, हरिशंकर झारिया, निखिल सिंघमारे और सोनू मर्सकोले के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम, मोटरयान अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।वहीं तिरोड़ी पुलिस ने कौशल कुंभरे और लखन नेवारे के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जानकारी अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों ने गोवंश और अन्य पशुओं की क्रूरतापूर्वक तस्करी रोकने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मलाजखंड पुलिस ने 2 पिकअप से 10 भैसों को बरामद किया है। वहीं तिरोड़ी पुलिस ने 2 पशु तस्करों से 3 गोवंश बरामद किए हैं। इस पूरी कार्रवाई में मलाजखंड और तिरोड़ी थाना प्रभारी की टीम ने गोवंश की क्रूरतापूर्वक तस्करी मामले में 7 आरोपियों पर गोवंश अधिनियम अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं कुल 13 पुशओं को जब्त किया गया है।