अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
चंदेला नगर/बिलासपुर। भाद्रपद के ऋषि पंचमी 8 सितंबर दिन रविवार के चंदेला नगर के दुर्गा मंदिर में सामूहिक गीता पारायण का कार्यक्रम रखा गया।
विघ्नहर्ता श्री गणेश और श्री कृष्ण, गीता माता की पूजा अर्चना के साथ ही गीता पाठ का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चों ने भी गीता पाठ आनंद पूर्वक किया, आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद स्वल्पाहार का आयोजन प्रमिला त्रिवेदी दीदी एवं उनके परिवार की तरफ से किया गया।

बिलासपुर गीता परिवार समिति के सदस्य अर्चना जोशी , प्रमिला त्रिवेदी, महेश डागा, , कृति अग्रवाल, राज्य दीवान, संतोष ताम्रकार , रागिनी पांडे , प्रकाश त्रिवेदी, जैजैपुर से अपने माता-पिता के साथ आईं याचना चंद्रा, पुष्पा त्रिवेदी, ज्योति त्रिवेदी, भावना त्रिवेदी, वैशाली त्रिवेदी,अंकिता त्रिवेदी, बच्चों में राजवीर त्रिवेदी ,वैष्णवी त्रिवेदी,रुद्र त्रिवेदी,शिवांशी केसरवानी, कुशल पारीक, वेदार्थ नायर, तेजस्वी पारीक कार्तिक, आदि स्थानीय लोग भी सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़ गीता परिवार की विद्यालय प्रमुख और बिलासपुर गीता परिवार की उपाध्यक्ष कृति अग्रवाल ने बताया 12 अध्याय कंठस्थ कर गीता पथिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रमिला त्रिवेदी, संतोष ताम्रकार और याचना चंद्राकर को सम्मानित किया गया। ऐसे ही गीता पाठ कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ सहित भारत में गीता परिवार के द्वारा किया जा रहा है।