Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

कलेक्टर के निर्देश और निरीक्षण के बाद बालाघाट बस स्टैंड को व्यवस्थित करने का खाका तैयार

By News Desk Sep 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। कलेक्टर के निर्देश के बाद नगरपालिका का अमला एक्शन तेजी से काम कर रहा है। नपा ने बस स्टैंड के पुराने यात्री प्रतिक्षालय के जर्जर भाग को गिराकर, शेष भवन की मरम्मत कर वहां व्यवस्थित यात्री प्रतिक्षालय बनाने के लिए खाका तैयार कर लिया है।
यात्री प्रतिक्षालय भवन के जर्जर हिस्से को गिराने की कार्रवाई नपा जल्द शुरू कर सकती है। बस स्टैंड के लिए कलेक्टर के निर्देश पर नपा ने डीपीआर बनाना तो शुरू कर दिया है, लेकिन इसके लिए बजट नहीं है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया था कि अभी डीपीआर शुरुआती स्टेज पर है, जिसे जल्द से जल्द बनाने के निर्देश सीएमओ को दिए है। उन्होंने बजट के सवाल भी कहा था कि पीपी स्कीम के साथ और कई प्रपोजल है, जिस पर काम करके बस स्टैंड को व्यवस्थित किया जाएगा। नपा इंजीनियर शील भालेवार ने कहा, ‘कलेक्टर साहब के निर्देश पर यात्री प्रतिक्षालय के जर्जर हिस्से को गिराने और बस स्टैंड के यात्री प्रतिक्षालय को व्यवस्थित बनाने का एक्शन प्लान तैयार हो गया है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text