शिक्षा के बिना कोरे कागज के समान है जीवन: प्रमिल दास
अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक
बिलासपुर। जिले के सीपत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मचखंडा के जेडी कान्वेंट स्कूल मे मनाया गया शिक्षक दिवस। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रमिल दास एवं पूर्व सरपंच अक्कू भाई द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वालित कर किया गया। इस मौके जनपद सदस्य ने कहा शिक्षा के बिना व्यक्ति कोरे कागज के समान है जीवन, इसलिए सभी को मन लगा के पढ़ाई करना चाहिए।









पूर्व सरपंच ने भी कहा की शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता है जिन्होंने सभी बच्चों को अच्छा ज्ञान देते है इस मौके पर संस्था के चेयर मेन प्रमोद रजक ने सभी शिक्षकों को इस्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम मे प्रमिलदास जनपद सदस्य मस्तूरी, पूर्व सरपंच अक्कू भाई, संस्था के चेयरमेन प्रमोद रजक, प्राचार्य हेमलाल जगत, शिक्षक नरेंद्र उइके, विनोद श्याम, राजेश यादव, शनि टेंगवर, खेमचंद पाटनवार,बिहारी लाल, परमेश्वर सूर्यवंशी, विमल टेंगवर, फागेश्वरी यादव, चांदनी सूर्यवंशी, हबीबा खातून, उमा यादव, रश्मि साहू, कामाक्षी साहू, मुस्कान परवीन, विनोद रजक,
कमलाकांत उइके, अभिषेक केवट एवं सभी छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।