Atulya Bharat Chetna
abc news network present’s
Reporter of the Month Award
(Season- 01, Part- 02)
अतुल्य भारत चेतना मीडिया समूह द्वारा प्रायोजित “रिपोर्टर ऑफ़ द मंथ अवार्ड, सीजन-01, पार्ट- 02” के लिए कुल निर्धारित पुरस्कार राशि है ₹11,000/- रुपए है, जिसके अन्तर्गत 1st प्राइज ₹7,000/- 2nd प्राइज ₹3,000/- 3rd प्राइज ₹1,000/- है। प्रमुख नियम शर्ते इस प्रकार हैं :-

(1) समस्त प्रतिभागीयों को अतुल्य भारत चेतना के टीम का सदस्य होना अनिवार्य हैं।
(2) इस योजना में उन्हीं प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा जिनके आईडी कार्ड की वैधता 31 दिसंबर 2024 तक है।
(3) Reporter of the Month Award (Season- 01, Part- 02) की घोषणा 02 नवम्बर 2024 को की जायेगी।
(4) इस योजना के अंतर्गत विजेता का चयन समस्त प्रतिभागियों द्वारा अतुल्य भारत चेतना एबीसी न्यूज नेटवर्क के YouTube न्यूज़ चैनल पर भेजे गए उनके वीडियो न्यूज़ पर आने वाले व्यूज के आधार पर किया जाएगा।
(5) Reporter of the Month Award (Season- 01, Part- 02) के अंतर्गत 01 सितम्बर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक अपलोड हुए वीडियो को ही शामिल किया जाएगा, तथा उनके व्यूज 01 नवम्बर 2024 तक के काउंट किए जाएंगे।
(6) जिस प्रतिभागी के समस्त विडियो (1 सितम्बर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक अपलोड होने वाले सभी वीडियो) को मिलाकर 01 नवम्बर 2024 को काउंट किए गए व्यूज की संख्या 40 हजार या इससे अधिक होगी वही प्रतिभागी इस अवार्ड के 1st प्राइज का विनर/विजेता होगा। इससे कम व्यूज होने पर 2nd पोजीशन मानी जायेगी। इस अवार्ड के अंतर्गत प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त व्यूज के आधार पर ही निर्धारित किए जाएंगे।
(7) यदि किसी प्रतिभागी द्वारा उसके वीडियो पर पेड प्रमोशन अथवा बॉट इत्यादि माध्यम से व्यूज डाला जाता है और इसका प्रमाण यदि यूट्यूब के एनालिटिक्स में दर्शाता है तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रतिभागी को इस प्रतियोगिता से बाहर रखा जाएगा।
(8) इस योजना का लाभ सिर्फ प्रथम द्वितीय वा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को ही मिलेगा अन्य समस्त प्रतिभागियों को डिजिटल सार्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
अन्य किसी भी जानकारी अथवा परामर्श के लिए व्हाट्सएप नंबर 9169626001 पर अपनी बात साझा करें।
धन्यवाद !!


Advertisement

