अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
सोनपुर । आज सोनपुर मल्टी में सिद्धी विनायक नगर विकास प्रस्फुटन समिति छिंदवाड़ा एवम् आदर्श फाउंडेशन छिंदवाड़ा के द्वारा सोनपुर मल्टी के परिसर में शिक्षक दिवस के उपलक्षय में त्रिवेणी स्थापन कर प्रकृति संवाद किया गया ।


जिसमें नर्मदा एवम् प्रकृति उपासक रविकांत शास्त्री जी ने कहा कि जल संरक्षण की बात हो या मृदा संरक्षण हो पेड़ ही है जो शक्ति को धारण करते हैं जीवन को धारण करते हैं बात जब जीवन देने की हो तो परमात्मा वृक्ष रूप में प्रकट हो जाते हैं। समिति अध्यक्ष डा महेश बंदेवार ने बताया कि समिति द्वारा निरंतर वृक्ष की स्थापना का कार्य किया जाता है और आज सोनपुर में नीम ,बट ,पीपल आम , जाम, जामुन, सप्तऋषि,कचनार के वृक्ष वैदिक मंत्रों द्वारा स्थापित किया गया और शास्त्री जी द्वारा वृक्ष के महत्व को बताया गया ओर सभी क्षेत्र वासियों ने वृक्ष के संरक्षण का संकल्प लिया । इस अवसर पर नर्मदा एवम् प्रकृति उपासक श्री रविकांत शास्त्री जी आदर्श फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ महेश बंदेवार,सचिव लता नागले जी के नेतृत्व में सहयोग के रूप में मल्टी की सकल्प वेलफेयर सोसाइटी समिति के सदस्य ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वा सहयोग प्रदान किया
श्रीराम बंदेवार, भोजराज वर्मा , विशाल मालवी ,संजय मंड्रे, प्रकाश कहार , संतोष बेलवंशी , गौरी शंकर श्रीवास , मनीष चौधरी अन्य समाज सेवी वा महिला मंडल उपस्थित रही