Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

इंडियन रेलवे की सभी लॉबियों पर अलारसा ने की गेट मीटिंग

By News Desk Sep 4, 2024
Spread the love

पुरानी पेंशन बहाली सहित 10 सूत्रीय मांगों का अलारसा ने दिया ज्ञापन

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। मंगलवार के दिन मथुरा रेलवे स्टेशन पर आल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) की केन्द्रीय कार्यकारिणी की तरफ से इंडियन रेलवे की प्रत्येक लॉबी पर लोको पायलट कैडर के कर्मचारियों के द्वारा गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसका मथुरा जंक्शन लॉबी पर भी लोको पायलट कॉमरेड रजनीश कुमार मीना के दिशा-निर्देशानुसार आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मथुरा जंक्शन पर उपस्थित सभी लोको पायलट नारेबाजी करते हुए 10 सूत्रीय प्रमुख मांगों का ज्ञापन उच्च अधिकारियों को दिया। जिसमें प्रमुख मांगे कुछ इस प्रकार हैं-

1- वर्तमान पेंशन स्कीम यूपीएस की जगह पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग।
2- लोको पायलट को साप्ताहिक टेस्ट 16+30 घंटे लागू करने की मांग।
3- सभी लोको में एयर कंडीशनर की व्यवस्था की मांग।
4- मालगाड़ी के लोको पायलट से अधिकतम 8 घंटे ड्यूटी तथा मेल, पैसेंजर लोको पायलट की ड्यूटी 6 घंटे से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
5- हाई स्पीड ट्रेन के संचालन में एक साथ ड्यूटी के लिए को_पायलट को बुक किया जाए ना की वरिष्ठ सहायक लोको पायलट को।
6- रनिंग स्टाफ का डीए के अनुरूप किलोमीटर भत्ता में 25% बढ़ोती की जाए।
7- रेलवे बोर्ड के निर्देशों के विपरीत सहायक लोको पायलट से लाइन बॉक्स ढ़ोने को मजबूर करना बंद करें, इससे संबंधित नियम विरुद्ध जे.पी.ओ. वापस लिया जाए।
8- बिना प्रॉपर लर्निंग के पायलट कराते हुए गाड़ियों का संचालन बंद किया जाए और सभी स्टाफ को प्रॉपर सभी जगहों की प्रॉपर लर्निंग करवाई जाए, जिससे आउट ऑफ टर्न बुकिंग से छुटकारा मिले।
9- आगरा मंडल के रनिंग स्टाफ को अन्य मंडलों में गाड़ी संचालन के दौरान लगातार मारपीट का शिकार करवाना बंद किया जाए।
10- मथुरा क्रू से मुख्यालय बाय पास करते हुए ड्यूटी करवाना बंद करें और मथुरा में ही रिलीव किया जाना सुनिश्चित करें।

गेट मीटिंग के दौरान मथुरा के लोको पायलटों ने कहा कि मथुरा में लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन रेलवे के उच्च अधिकारियों को दिया गया है एवं उन्हें सूचित भी किया गया है। लोको पायलट की ये 10 सूत्रीय जायज मांगे हैं, जिन्हें पूरा किया जाए। मांगे पूरी नही किए जाने पर आगे भी सभी लोको पायलट धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस दौरान वीरेन्द्र शर्मा, गोपाल प्रसाद शर्मा, मैदी लाल मीना, दिनेश तिवारी, विक्रम जरवाल, विक्रम सिंह मीना, बंटी सिंह, पंकज जांगिड़, निखिल उपाध्याय, अनुराग गर्ग, सुनील कुमार, आकाश सहित अन्य लोको रनिंग कर्मचारी भी उपस्थित रहे। गेट मीटिंग आयोजन कार्यकम की व्यवस्था कॉमरेड रामकिशन मीना ने की एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेन्द्र शर्मा लोको पायलट मेल के द्बारा की गई।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text