अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत 3 जनवरी से 9 जनवरी तक सात दिवसीय शिविर समीपस्थ ग्राम पोड़ी में आयोजित की गई एवं स्वच्छता संबंधी कार्य किए गए। शिविर के तीसरे दिन अपराह्न में बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत डाक्टर जया चावला द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर व्याख्यान दिया गया। तत्पश्चात एस.जी. पैथोलेब एवं एक्स-रे सेंटर रतनपुर एवं महाविद्यालय जूनियर रेडक्रास के संयुक्त तत्वावधान में रक्त समूह परिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पैथोलेब के रविन्द्र सोनी द्वारा हाईस्कूल पोड़ी के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का रक्त परीक्षण किया गया। एवं रक्त दान हेतु प्रेरक उद्बोधन दिये गये। इस अवसर पर डाक्टर राजेश कुमार राय, प्रोफेसर एन. पी. त्यागी, कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर देवलाल ऊइके, शिल्पा यादव, संजना धीवर, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel


