अतुल्य भारत चेतना | राजकुमार अग्रहरि
सिद्धार्थ नगर/पथरा बाजार। सावन पूर्णिमा के दिन भाई -बहन के स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनों ने भाई के लिए रक्षा सूत्र से लेकर चांदी के राखी तक खरीदे भाइयों ने भी बहनों को अच्छा उपहार देने के लिए अच्छे-अच्छे सामान खरीदे भद्राकाल पूर्ण होने के बाद शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों को रक्षाबंधन बांधा और पुरोहितों ने अपने यजमान को रक्षाबंधन बांधा इसके अलावा दुनिया के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी संघ की शाखा और दलित बस्तियों में जाकर रक्षाबंधन मनाया मिठवल ब्लॉक के परसिया चौराहे पर सरस्वती शिशु मंदिर में शाखा पर रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह शिव मूर्ति जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया इसमें मुख्य रूप से भीम मिश्र खंड कार्यवाह, भोला मिश्र सह खंड कार्यवाह, आशुतोष, कृष्णपाल आदि अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता के जिला संयोजक राजकुमार अग्रहरि ने दलित बस्ती खदरी, सेहरीघाट में जाकर रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया इस अवसर पर राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि हमारे देश भारतवर्ष में कभी छुआ छूत नहीं था मुगलों और अंग्रेजों ने हिंदू समाज को आपस में बांटने के लिए छुआछूत और भेदभाव पनपाया हम सभी भारत माता की संताने हैं हम सभी आपस में भाई-भाई हैं हमें आपस में किसी भी प्रकार का भेदभाव और छुआछूत अपने हिंदू भाइयों से नहीं करना चाहिए छुआछूत करना पाप है छुआछूत का समूल नाश होना चाहिए इस अवसर पर धर्मेंद्र गौतम राजेश गौतम जितेंद्र गौतम कौशल पासवान आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।