अतुल्य भारत चेतना | अखिल सूर्यवंशी
छिंदवाड़ा। श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार आपके बुलावे पर निःशुल्क सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया जाता है छिंदवाड़ा जिले में अपनी ग्रुप की एक अलग पहचान बनाये हुए है ग्रुप द्वारा शहर के कई स्थानों में मंदिरों में जहां तक दूसरे जिले ग्रामीण में भी निःशुल्क सुन्दरकाण्ड करते आ रहे है साथ ही ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धार्मिक कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी किये जाते हैं जिसमे जरूरतमंद को रक्तदान,भोजन, ठंड में जरूरतमंदो को गर्म कपड़े,जरूरतमंद मरीजों के आखों के निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन,कोरोना काल मे लगातार जरूरतमंदो तक भोजन तथा जरूरतमंद चीज़ो को लोगो तक पहुँचाया गया। साथ ही ग्रुप द्वारा सुन्दरकांड के साथ साथ राम नाम जाप प्रभात फेरी निकल कर धर्म से जोड़ा जा रहा है साथ ही हर वर्ष रामनवमी में तीन दिवसीय भव्य श्री राम जन्मोत्सव मनाया जाता है साथ ही ग्रुप द्वारा पूरे शहर में सजावजो में भी बहुत बड़ी सहभागिता रहती हैं जिसमे विश्वाल तीन दिवसीय भंडारा के साथ रामनवमी की शाम 4 बजे से विशाल श्रीराम की प्रतिमा के साथ विशाल मंदिर के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है जो कि पूरे शहर में भ्रमण की जाती है जिसमें सभी जगह से अधिक भक्त शामिल होते है जो कि छिंदवाड़ा जिले की एक अलग पहचान बनाये हुये है ग्रुप द्वारा आगामी रामनवमी में भी इससे अधिक भव्यता से शोभायात्रा निकाली जाएगी।
इसी क्रम में सावन महा के पावन पर्व में ग्रुप द्वारा 16वी वर्षगाँठ के अवसर पर स्थानिय श्री खेड़ापति माता मंदिर के पास, श्री रामजन्मोत्सव स्थल सुकलुढाना वार्ड न 18 में श्री राम नाम जाप किया गया व साथ ही शाम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एस.एन. नेमा जी,सुपुत्र अर्पित नेमा जी के निजनिवास-गली नम्बर-15,पुरानी S.B.I. कॉलोनी,पी. जी. कॉलेज रोड़,छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकांड का महापाठ किया गया इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,अंशुल गोयल जी,मोंटू सेंगर जी,अमित पांडे, तरूण सोनी,प्रदीप भारती,अंश पटेल,कैलाश उइके,मेघा उईके,अनय कसार,परमजीत सिह,संतोष वंशकार,रानू साहू,अभिषेक कवरेती,यूराज पाटकर(पटवा),रिंकू ढोलक मास्टर,उमेश वंशकार, जित्तू यादव,जय चंद्रवंशी,संग्राम नागवंशी,सुंनु वंशकार,प्रवीन तिवारी,प्रशांत तिवारी,राहुल बातरे,दिलीप चौधरी,पप्पू वंदेवार,दुर्गेश चंदेल,साहिल मालवी,गौरव-सौरव मर्सकोले,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,अभिषेक ठाकुर,नितेश नागवंशी,राहुल निर्मलकर,दिवाकर मालवीय,हर्षित पटेल,शिवा पटेल,शेंकी पटेल,नयन पटेल जी,चंचलेश मालवीय,नरेश वंशकार,प्रिंस सोनी एवं समस्त नेमा परिवार सहित सभी कॉलोनी वासी उपस्थित रहे। ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि यूट्यूब में ग्रुप के चैनल में भी लाइव प्रसारण देख सकते है ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धर्म का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है।
अधिवक्ता शुभम कसार( ग्रुप प्रमुख )—- ग्रुप द्वारा धार्मिक कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी किये जाते है हम चाहते है हर घर मे एक समय ऐसा आये कि सभी एक साथ मिलकर हर शनिवार सुन्दरकाण्ड का पाठ करे जिसके लिए हमने ग्रुप का यूट्यूब चैनल,इंस्टाग्राम, फेसबुक के माध्यम से लाइव देखकर साथ मे मिलकर महापाठ करने के लिए भी मुहिम चलाई है। ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता भी है ।
अक्षय ठाकुर ग्रुप द्वारा हमेशा ऐसे ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्य किये जायेंगे साथ शुभम भैया के साथ मिलकर हमेशा की तरह हर वर्ष इस वर्ष 2025 भी रामनवमी में विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएंगी।