अतुल्य भारत चेतना | चंद्रभान यादव
विदिशा। भाजपा मंडल नटेरन द्वारा भारतीय राजनीति के युगपुरुष, भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं प्रेरणा स्त्रोत पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि मनाई गई अटल जी को सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दीइस अवसर पर पटेल नत्थू रघुवंशी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी महामंत्री संजय चौकसे पूर्व महामंत्री संग्राम सिंह माखन सिंह राजपूत संजय रघुवंशी धर्मेंद्र रघुवंशी नीलम रघुवंशी अजय शर्मा अरविन्द रघुवंशी अखलेश रघुवंशी रामकृष्ण खैराई कारकर्ता मौजूद रहे।