
अतुल्य भारत चेतना
अजय सेन
उन्नाव। प्रदेश में चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्रामीण मंडल के वार्ड 34 के भाजपा कार्यालय के पास पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने छायादार और फलदार पौधे रोपे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि, “आज आपने और मैंने जो पेड़ लगाए हैं, आने वाले समय में ये बड़े होकर हमें छाया प्रदान करेंगे और दतिया में स्वच्छ वातावरण बनाने में बड़ा योगदान देंगे।”
हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए हमें समय रहते इसे लगाना चाहिए। आइए हम सब मिलकर पेड़ लगाएं और अपनी धरती को हरा-भरा बनाएं। इस अवसर पर जिला प्रभारी भाजपा जिला मंत्री अतुल भूरे चौधरी, जिला पंचायत सदस्य जीतू कमरिया, सतीश यादव, पुष्पेंद्र रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा आदि शामिल रहे।