
अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह
पट्टी/प्रतापगढ़। जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के आदेश के क्रम में अपर जिला जज सुमित पवार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में रीमा पत्नी रोहित वर्मा के वैवाहिक विवाद के संदर्भ में प्राप्त प्रीलिटिगेशन प्रार्थना पत्र रीमा पत्नी रोहित वर्मा पुत्री विजय पाल वर्मा ग्राम साल्हीपुर कंजास थाना कन्हई के वैवाहिक विवाद के संदर्भ में रोहित वर्मा पुत्र राम सेवक वर्मा ग्राम मझिलहा थाना अंतू प्रतापगढ़ दोनों पक्षों के मध्य परिवार के सदस्यों के मौजूदगी में आपसी सुलह समझौता कराया गया। दोनों लोग विगत एक वर्ष से अलग-अलग रह रहे थे, इनका एक वर्ष का बेटा भी है। इस दौरान दोनों पक्षों के मध्य आपसी सुलह समझौते की प्रक्रिया अपर जिला जज सुमित पवार के निर्देशन के क्रम में पी एल वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम प्रकाश पाण्डेय संचालक लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी द्वारा की गई।