

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। बुधवार 31 जुलाई 2024 कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं का समाधान गांव में ही हो और भटकाव से बचें इन ही उद्धेश्यों की प्राप्ति के लिए लोक कल्याण शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को कुरवाई विधानसभा व सिरोंज तहसील की ग्राम पंचायत पथरिया मंे लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया था शिविर से सैकडो ग्रामीणजन लाभांवित होकर प्रसन्नचित मुद्रा में अपने घरो की और लौटे है। कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर सहित अन्य के द्वारा लोक कल्याण शिविर स्थल नवांकुर विद्यालय पथरिया के परिसर में विभिन्न विभागो के द्वारा लगाए गए स्टाॅलो में पहुंचकर मौके पर मौजूद अधिकारी, कर्मचारियों और हितग्राहियों से संवाद कर आयोजन के उद्धेश्यों व स्टाॅलो के आयोजन की जानकारियां प्राप्त की है। उपचार कैम्प स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग के संयुक्त समन्वय से लोक कल्याण शिविर स्थल नवांकुर विद्यालय पथरिया में विशेष रोगोपचार केम्प का आयोजन किया गया था जिसमें चिकित्सकों द्वारा मरीजो की जांच पड़ताल के उपरांत उन्हें निःशुल्क रोगोपचार दवाईयां प्रदाय की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ योगेश तिवारी ने बताया कि आज सम्पन्न हुए लोक कल्याण शिविर में 139 मरीजो का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा कर उन्हें दवाईयां प्रदाय की गई है वहीं शिविर स्थल पर 145 नागरिकांे की शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच की गई है। ग्रामीणजनों को वर्षाकाल के दौरान शुद्ध पेयजल व स्वच्छ खाना का सेवन करने के लिए भी अभिप्रेरित किया गया है। आधार कार्ड लोक सेवा गारंटी केन्द्र का स्टाॅल भी शिविर स्थल पर लगाया गया था जिसमें आधारविहिन नागरिकों के आधार कार्ड, आनलाइन जनरेट करने की प्र्रक्रिया संपादित की गई है लोक सेवा गारंटी केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि शिविर स्थल पर 21 नागरिकों के आधार कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया संपादित की गई है। आयुष्मान कार्ड शासन की मंशा के अनुसार पात्रताधारियों को इलाज की सुविधाओं के लिए जारी होने वाले आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त समन्वय से संपादित किया गया है। शिविर स्थल पर 46 नागरिको के आयुष्मान कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। स्वाईल हेल्थ कार्ड कृषि विभाग के स्टाॅल में कृषि संबंधी नवीनतम जानकारियां आगंतुको को दी गई वहीं अनेक किसानो के तैयार मृदा कार्ड को विधायक सहित अन्य अतिथियों के द्वारा प्रदाय किए गए है इस दौरान वर्षाकाल के दौरान फसलों में होने वाले रोगो के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा किसानो को अवगत कराया है।ईकेवायसी हितग्राहियों के विभिन्न हितलाभ में आवश्यक आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी सहित अन्य प्रक्रियाओं के संपादन में आधार कार्ड अति महत्वपूर्ण है। शिविर स्थल पर आधार कार्ड से संबंधित ईकेवायसी के भी कार्य स्टाॅल के माध्यम से संपादित किए गए है।