
अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
बच्चों की पढ़ाई और किसान की फसलों के लिए विद्युत आपूर्ति बहुत जरूरी मो ताहिर खान विधायक
सुल्तानपुर। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान अपने क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित रहते हैं । भीषण धूप गर्मी बरसात या ठंडी हो वह कभी भी अपनी जनता से दूर नहीं हुए। क्षेत्र में उनकी उपस्थिति लगातार बनी रही। उन्होंने जन समस्याओं को जनपद के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ हैं शासन स्तर पर भी उठाया है। इसी क्रम में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को सत्र के दौरान अवगत कराया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र 187 इसौली के अंतर्गत विकासखंड बल्दीराय में विद्युत के तार बहुत पुराने हैं। बहुत पहले के लगे हुए ट्रांसफार्मर है जो बढ़ती आबादी के साथ पड़ने वाले लोड के क्षमता के अनुरूप नहीं हैं और जरा सा लोड बढ़ने पर विद्युत सप्लाई बाधित हो जाती है यही हाल वलीपुर बाजार के आसपास और खासकर कुड़वार विकासखंड के तराई क्षेत्र भंडरा, सोहगौली, परसरामपुर और चंद्रकाला ग्राम सभा का है। इस क्षेत्र में एक नए उप केंद्र की स्थापना किया जाना नितांत आवश्यक और जनता के हित में होगा । उन्होंने सदन में विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध के साथ मांग की कि बच्चों किसानों के साथ न्याय हित में उनकी मांग पर विचार किया जाए और नए उपकेंद्र की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए ।उन्होंने आगे बताया कि असरोगा और बल्दीराय पावर हाउस बहुत ही पुराना है जो अत्यंत जर्जर हो गए है और उपभोक्ताओं के अनुरूप कार्य नहीं कर पा रहे है।