



अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। विवांता क्रिटिकल केयर छिंदवाड़ा आईसीयू स्टाफ जनरल वार्ड समस्त हॉस्पिटल एवं मैनेजमेंट स्टाफ को जन्नत वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर छिंदवाड़ा के मास्टर ट्रेनर डॉ. असलम शेख डॉ. सोयल खान डॉ. नरेंद्र सोनी डॉक्टर मीरा पराड़कर द्वारा सीपीआर ट्रेनिंग के साथ बेसिक लाइफ सपोर्ट बीएलएस और एडवांस्ड कार्डियोवैस्कुलर लाइफ सपोर्ट एसीएलएस की जानकारी दी गई जिसमे विवांता हॉस्पिटल आईसीयू का समस्त स्टाफ ड्यूटी डॉक्टर्स उपस्थिति रहे यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मनीष कुशवाह की अनुशंसा में विवांता हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम मेघानी पंकज कुमार डॉ. श्रद्धा शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोयल खान की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष डॉ. मीरा पारडकर डॉ. शबाना याशमीन अर्चना लोखंडे भारती साहू आरती साक्षी ने सहयोग प्रदान किया।