

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कोरबा कटघोरा। मंगलवार 30जुलाई को दीपका के कृष्णा नगर की संषर्ष समिति द्वारा एसडीएम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया, इस दौरान प्रदर्शन कारीयो शासन प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कारियो अनुसार रेल कॉरिडोर, कोलवासरी,भारी वाहनों के मार्ग के कारण चारो दिशाओं से दीपका का कृष्णा नगर घिर गया है, जिस कारण यहां की जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन लोगो की मांग है कि कृष्णा नगर का पूर्ण अर्जन किया जाए 30जुलाई दिन मंगलवार के दोपहर कटघोरा तहसील परिसर में 12 बजे से तहसील परिसर के सभी द्वार पर पुलिस का पहरा नजर आ रहा था।जहां दोपहर के वक्त दीपका के कृष्णा नगर से प्रर्दशन कारी बड़ी संख्या में कटघोरा तहसील पहुचे।तहसील के मुख्य द्वार पर पुलिस ने सभी को रोक लिया,जहां प्रदर्शन कारी मुख्य द्वार पर धरना दे दिए,इस दौरान प्रदर्शन करियो ने शासन प्रशासन व सरकार पर जमकर हल्ला बोला, इनकी समस्याएं हैं कि दीपका में हमारा कृष्णा नगर वार्ड 07 रेल कॉरिडोर व कोलवासरी तथा भारी वाहनो की आवाजाही से वार्ड की जनता परेशान हैं जगह जगह गड्ढा कीचड़ धूल और भारी वाहनों के कारण जीना दूभर हो गया है ऐसा लग रहा है जैसे कृष्णा नगर वासियो को कालापानी की सजा दे दी गई हो।प्रदर्शन कारियो के अनुसार इनकी मांगे हैं कि शासन हमारे वार्ड का अर्जन करे और वार्डवासियों को कही स्थापित करे,ये आये दिन की समस्या से लोगो का जीना दूभर हो गया है। कारियो ने कटघोरा तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है,प्रदर्शन कारियो की मांगों पर कटघोरा तहसीलदार ने सहमति जताते हुए आस्वस्त किया है मांगो पर विचार किया जाएगा। तहसीलदार के आस्वाशन पर प्रदर्शन कारियो ने धरना समाप्त किया।इन्होंने यह भी स्पष्ट चेतावनी भी दिया है कि आने वाले दिनों में हमारी मांगे पूरी नही हुई तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की मानी जावेगी।