Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

59 वीं एस एस बी ने भारत नेपाल सीमा पर लहसून 07 बोरी एवं 20 बोरी खाद ज़ब्ती की

अतुल्य भारत चेतना
रईस


बहराईच। बृहस्पतिवार 25.07.2024 को समय लगभग 0800 बजे सीमा चौकी बलाईगांव से सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) एल.आर. ऐमोल के साथ 05 अन्य कार्मिक अपने हथियार गोला बारुद के साथ सीमा स्तम्भ संख्या 666 से 661 तक गश्त ड्यूटी हेतु रवाना हुए। इसी बीच गश्ती दल को आसूचना प्राप्त हुई कि कुछ नेपाली नागरिक सीमा स्तम्भ संख्या 663/2 के पास अबैध रूप से खाद एवं उर्वरक की तस्करी भारत से नेपाल करने की फिराक में है । आसूचना के आधार पर गश्ती दल तुरंत सीमा स्तम्भ संख्या 663/2 की तरफ रवाना हुआ । गश्ती दल को आता देखकर तस्कर खाद एवं उर्वरक की बोरियों को फैंक कर नेपाल की तरफ भागने लगे गश्ती दल द्वारा उनका पीछा किया गया । परंतु नेपाल सीमा नजदीक होने के कारण वह लोग नेपाल में प्रवेश कर गए । तत्पश्चात गश्ती दल द्वारा उस स्थान की तलाशी करने पर 20 खाद एवं उर्वरक की बोरियां बरामद हुई एवं समय 2345 बजे सीमा चौकी घूमनाबारू से सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) चितरंजन नाथ के साथ 03 अन्य कार्मिक अपने हथियार गोला बारुद के साथ सीमा स्तम्भ संख्या 675/1 के लिए रात्रि नाका ड्यूटी हेतु रवाना हुए। नाका पार्टी सीमा स्तम्भ संख्या 675/1 की ओर जाते समय लगभग 0020 बजे कुछ व्यक्ति सिर पर कुछ सामान लेकर नेपाल से भारत की तरफ आते हुए दिखाई दिए। नाका पार्टी द्वारा उनको रुकने के लिए पुकारा तो वह लोग सामान फैंक कर नेपाल की तरफ भागने लगे नाका पार्टी द्वारा उनका पीछा किया गया परंतु वह लोग अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल सीमा में प्रवेश कर गए । तत्पश्चात नाका पार्टी द्वारा उस स्थान की तलाशी करने पर 07 लहसून से भरी हुई बोरियां बरामद हुई।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text