



अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
केन्द्रीय विद्यालय में क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन
मथुरा। कान्हा की नगरी में केन्द्रीय विद्यालय संगठन, आगरा संभाग के द्वारा इन दिनों शिक्षकों को दी जाने वाली गणित की नई गणितीय तकनीकी के लिए तीन दिवसीय
“क्षमता निर्माण कार्यशाला” का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर में किया गया है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन, आगरा संभाग के सभी विद्यालयों से आए शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यशाला के माध्यम से नई गणितीय तकनीकी के साथ-साथ नवाचार के माध्यम से क्षमताओं का विस्तार कर रहे हैं। विद्यालय में आयोजित हुई तीन दिवसीय गणित शिक्षकों की कार्यशाला का शुभारंभ गुरूवार के दिन केन्द्रीय विद्यालय मथुरा कैंट के प्राचार्य सुनील कुमार व केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर के प्राचार्य एवं कार्यशाला निदेशक, संजय कुमार शर्मा सहित कार्यशाला की सहायक निदेशक शिखा सक्सेना, केन्द्रीय विद्यालय झाँसी ने माँ सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने कहा कि गणित शिक्षकों के लिए आयोजित की गई “क्षमता निर्माण कार्यशाला” बहुत ही उपयोगी साबित होगी। कार्यशाला में शिक्षक काफी कुछ नया सीखने के लिए उत्साहित रहते हैं, जो शिक्षकों के माध्यम से छात्रों के हितों में लाभकारी सिद्ध होगी केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर के प्राचार्य संजय कुमार शर्मा ने गणित शिक्षक होने के नाते कहा कि गणित की नई तकनीकियों से शिक्षकों में क्षमताओं का विस्तार होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की नीतियों के अनुपालन एवं क्रियान्वयन पर बल देते हुए प्रतिभागियों को महान गणितज्ञों के विभिन्न उदाहरण दिए गए। कार्यशाला में प्रतिभागियों हेतु संसाधक के रूप में केन्द्रीय विद्यालय मुजफ्फरनगर से आए पीजीटी-गणित सौरभ कुमार एवं केन्द्रीय विद्यालय बुलंदशहर से आए पीजीटी-गणित मनीष कुमार शर्मा उपस्थित रहे। गणित कार्यशाला से पूर्व भी विद्यालय में तीन दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें केन्द्रीय विद्यालय संगठन, आगरा संभाग के शिक्षकों ने विज्ञान कार्यशाला में भाग लिया था। विद्यालय में गणित शिक्षकों के लिए आयोजित की गई कार्यशाला का समापन 27 जुलाई को होगा।