Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

गुरु पूर्णिमा पर्व पर दो दिवसीय सत्संग सम्मेलन का आयोजन

By News Desk Jul 25, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अनिल खटीक

मुस्करा हमीरपुर। गुरु पूर्णिमा पर्व पर दो दिवसीय सत्संग सम्मेलन का आयोजन कमला पैलेस मुस्करा में किया गया सत्संग समिति मुस्करा द्वारा गत 23 व 24 जुलाई को आयोजित सत्संग सम्मेलन में प्रथम दिन प्रातः वैदिक रीति से सत्संग समिति के महासचिव एवं आर्य समाज मुस्करा के प्रधान हर स्वरूप व्यास द्वारा हवन संपन्न कराया गया दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 तक सत्संग सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन में बाहर से आए हुए विद्वान संत वक्तागण प्रमुख रूप से स्वामी जगदेवानंद जी महाराज महोबा स्वामी जगतानंद जी महाराज चरखारी स्वामी केशवानंद जी इमलिया श्री जग प्रसाद तिवारी महोबा श्रीमती वैदेही हमीरपुर श्री अवधेशनंद महाराज भुगेचा के साथ स्थानीय वक्ता डॉक्टर हरिदास गुप्त कुमारी कीर्ति गुप्ता स्वामी महानंद अलख आश्रम में मिहुना रेवती रमण त्रिपाठी मुस्करा शुश्री देवकुमारी ब्रह्माकुमारी प्रजापिता मुस्करा आदि वक्ताओं ने भी संबोधन किया संगीत में श्री इंदु प्रजापत ने ढोलक वादन की अच्छी संगत की गुरु पूर्णिमा पर्व पर आयोजित इस सम्मेलन में बताया गया कि मनुष्य के जीवन में एक अच्छे गुरु का होना अति आवश्यक है गुरु के मार्गदर्शन में कार्य करना चाहिए समाज सुधार परिवार की एकता आदि पर भी चर्चा की गई पंडित जग प्रसाद तिवारी ने रामचरित मानस के माध्यम से बहुत से उदाहरण देते हुए धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा दी समिति की ओर से डॉक्टर नरेश चंद्र अग्रवाल अशोक कुमार गुप्त शिवराम गुप्त कालीचरण कुशवाहा प्रबंधक कमला पैलेस रामकुमार गुप्त गया प्रसाद गुप्त डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी श्याम बाबू गुप्त राम प्रकाश गुप्ता आदि ने दोनों दिन समय पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनवाया तथा कुशल व्यवस्था की सत्संग सम्मेलन का संचालन सत्संग समिति के महासचिव हर स्वरूप व्यास ने किया इस सम्मेलन में कुशल गायिका कोमल देवी जिनका की कोमल भजन संगीत के नाम से यूट्यूब चैनल है तथा इनके एक लाख से अधिक प्रशंसक हो जाने पर अमेरिका द्वारा भी इन्हें पुरस्कार प्राप्त हो चुका है ईनके तथा ईनके चार भजन मंच पर हुए जो आकर्षण का केंद्र रहे कमला देवी के साथ उनकी साथी सृष्टि देवी भी मौजूद रहे
अंत में सत्संग सम्मेलन को सफल बनाने एवं समिति में अपने संरक्षक की भूमिका निभाने वाले स्वामी जगदेवानंद जी महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का समापन किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text