Breaking
Fri. Aug 15th, 2025

जतिन गुजर द्वारा मॉडल को दी गई फ्री ट्रेनिंग 30 जुलाई को सिवनी में होगा फैशन शो

By News Desk Jul 24, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
ओमप्रकाश

जबलपुर। 30 जुलाई को सिवनी में होने जा रहे मेकअप सेमिनार और मॉडलिंग शो के लिए आज अर्बन ठेका रेस्टोरेंट जबलपुर में जतिन गुजर द्वारा मॉडल कलाकारों को रैंप वॉक की ट्रेनिग दी गई, आयोजक रोशनी धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया की आगमी 30 जुलाई को RRM ग्रुप द्वारा होटल शिवानी इन सिवनी में 1 दिन का मेकअप ट्रेनिग सेमिनार इंटरनेशनल मेकअप आर्टसिट सपना दबी एवं नीतू सिंह जी द्वारा दिया जाएगा, साथ ही साथ प्रतिभावान मॉडल कलाकारों द्वारा डिजाइनर ड्रेस पहन कर रनवे शो किया जाएगा, जिस की तैयारी आज जबलपुर में अर्बन ठेका रिस्ट्रोरेंट में दी गई, आयोजन में मॉडल कलाकारों द्वारा विभिन्न मेकअप आर्टिस्टो के साथ फोटो शूट भी किया जाएगा निश्चित ही यह प्रोग्राम मेकअप आर्टिस्ट एवं मॉडल के कैरियर को आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होगा कार्यकर्म में नेहा कुमरे डीएसवी मिस इंडिया 2022, स्वप्निता राय चोकसे, डायरेक्टर सेल न्यूज, अभिषेक पंडित डायरेक्टर ट्रिडेंट ग्रुप, अजय कुशवाहा डायरेक्टर ऑल एमपी पार्लर संगठन, पूजा पंजवानी अध्यक्ष महिमा कल्याण महिला समिति का विषय सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text